युवा नेतृत्व को सौंपी गई सेन समाज की कमान, The command of the Sen society was handed over to the young leadership
*युवा नेतृत्व को सौंपी गई सेन समाज प्रदेश अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ट की जिम्मेदारी*
*_लोकनाथ सेन बने सर्व नाई सेन समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ट प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष_*
युवा नेतृत्व को सौंपी गई सेन समाज की कमान, The command of the Sen society was handed over to the young leadership, बलौदा बाजार/कोरबा। छत्तीसगढ़ सर्वनाई सेन समाज पंजीयन क्रमांक 82 के प्रान्तीय कार्यकारणी बैठक रायपुर में 08.12.2024 को आयोजित किया गया। उक्त बैठक में छ.ग. सर्व नाई सेन समाज के एक साल के कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर प्रकोष्ठों के कार्यों की समीक्षा की गई।
युवा नेतृत्व को सौंपी गई सेन समाज की कमान, The command of the Sen society was handed over to the young leadership, प्रदेश पदाधिकारियो द्वारा सभी कार्यकारणी सदस्यों के एक वर्ष के कार्य के पश्चात आगामी समय में कार्यो में कसावट लाने हेतु जानकारी एवं सुझाव दिया गया। सर्वनाई सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष पुनीतराम सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष आसुतोष श्रीवास, अविनाश ठाकुर एवं प्रदेश सचिव भुवन लाल कौशिक द्वारा उपस्थित समस्त प्रदेश कार्यकारणी के सहमति से बलौदाबाजार निवासी एवं कोरबा मेें शिक्षक के रूप में पदस्थ लोकनाथ सेन को सर्व नाई सेन समाज कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। ज्ञात हो कि लोकनाथ सेन बलोदा बाजार निवासी एवं वर्तमान में कोरबा जिले में शिक्षक के रूप में पदस्थ है, जो कि विभिन्न सामाजिक कार्यों कई सालों से सक्रिय भूमिका निभाते है। उनके द्वारा स्वयं 47बार रक्तदान करने के साथ ही माँ मावली रक्तदान समूह नाम से समाज के युवाओं को जागरूक करते हुए हजारों की संख्या में रक्तदान करवाया जा चूका है।
युवा नेतृत्व को सौंपी गई सेन समाज की कमान, The command of the Sen society was handed over to the young leadershipउनके द्वारा कोरोना काल में दिन-रात जनसेवा करते हुए सैकड़ों परिवारों को विकट परस्थिति में जन सहयोग से निःशुल्क राशन, दवाई अन्य चिकित्सा सुविधायें प्रदाय करवाया गया। वर्तमान में संकल्प शिक्षा रोजगार मार्गदर्शन बैनर से लगातार प्रदेश भर के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं कैरियर काउंसलिंग किया जाता है।
युवा नेतृत्व को सौंपी गई सेन समाज की कमान, The command of the Sen society was handed over to the young leadership सेन समाज मे अविवाहित युवक युवतियों के विवाह हेतु सेन संगवारी नाम से वैवाहिक मंच चलाया जाता है, जिसके माध्यम से हजारों समाज के अविवाहित, तलाकसूदा, विधवा, विधुर का विवाह हुआ है। समाज के कार्य विस्तार को देखते हुए रायपुर के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कौशिक को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत तिल्दा निवासी परमानंद सेन को रायपुर संभागीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। प्रदेश कार्यकारणी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पुनीतराम कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय आसुतोष सेन एवं अविनाश ठाकुर, प्रदेश सचिव भुवनलाल कौशिक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संरक्षक विनोद सेन, सैलून संघ प्रदेश अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डी.एस. सेन, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्ध्क्ष अनिल ठाकुर एवं प्रदेश सचिव अनिल सेन, बालोद जिला अध्यक्ष जगन कौशिक, रायपुर जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर, दुर्ग के जिला अध्यक्ष भीखम ठाकुर, फरसगांव अध्यक्ष घनश्याम सेन, राजनांदगांव जिला सचिव लोकेश कुमार सेन, जिला उपाध्यक्ष ऋषि कुमार सेन, राधेश्याम सेन, रामअवतार सेन, घासीराम सेन, श्रीमती गंगा सेन, क्षमा देवी सेन, सुशील कुमार कौशिक, द्वारिका प्रसाद सेन, हेयर गुरू राज श्रीवास, मुकेश ठाकुर सहित प्रदेश भर के पदाधिकारी एवं समाजिक सदस्यगण उपस्थित रहे।