Sen Samaj Seminar on student life organized || छात्र जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ ||

Telegram Group Join Telegram Group Now

Sen Samaj Seminar on student life organized || छात्र जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ ||


Sen Samaj Seminar on student life organized, आनंदमय एवं सार्थक छात्र जीवन पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन*

Sen Samaj Seminar on student life organized, कौशांबी। आज दिनाँक 27 सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरवारी नगर द्वारा भवंश मेहता महाविद्यालय में आनंदमय एवं सार्थक छात्र जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें प्रांतीय प्रवास अभिलाष जी, जिला प्रमुख डॉ प्रबोध श्रीवास्तव ,नगर अध्यक्ष राहुल राय, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर दीप जला कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया और कहा छात्र छात्राओं को जहां विद्यार्थी परिषद की जरूरत होगी वहां विद्यार्थी परिषद उनके लिए सदैव आगे रहेगी । युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए अभाविप काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी ने कहा हर छात्र छात्रा को किसी दबाव में शिक्षा ग्रहण नहीं करनी चाहिए। जिस विषय में रुचि हो उसी विषय में पढ़ाना चाहिए उन्होंने कहा जिस तरह से कॉलेज में समय सारणी होती है उसी तरह से हर छात्र को भी अपना समय सारणी बनाना चाहिए तब हर विद्यार्थी अपनी सार्थकता को समझ पाएगा ।और तब जा कर के अपने जीवन में और समाज और राष्ट्र हित में कुछ कर सकता है ।जिला प्रमुख डॉ प्रबोध श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को बताया हर विद्यार्थियों से कहा जाय कि अपने बारे में 10 मिनट बताओ तो बहुत कम छात्र होंगे जो अपने बारे में बता सकेंगे इस लिए हर छात्र को अपने बारे में चिन्तन करना जरूरी है। जो छात्र अपने बारे में जान गया उसी का जीवन सार्थक है। कार्यक्रम के बाद जिला प्रमुख ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की इस दौरान जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी, जिला संयोजक शिव बाबु चौधरी, तहसील संयोजक अर्जुन वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनूप पटेल, तहसील सह संयोजक कुलदीप पटेल, तहसील सह संयोजक शिवम द्विवेदी, भरवारी नगर मंत्री अंतरा केसरवानी, महामाया राजकीय महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव एवं मंत्री अंजलि, सहित सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

कृपया शेयर कीजिये आपके प्रिये परिवारजनों और रिश्तेदारों को , धन्यवाद्

Leave a Comment