Sarvodaya Sahitya Sadhak Samman 2024- कवि बालमुकुंद श्रीवास को सर्वोदय साहित्य कला सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
( Sarvodaya Sahitya Sadhak Samman 2024 ) सर्वोदय साहित्य एवं कला मंच कोटा बिलासपुर की सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन कोटा के अग्रहरि भवन में किया गया आयोजन में नगर के युवा रचनाकार एवं कवि बालमुकुंद श्रीवास को सर्वोदय साहित्य सड़क सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया इस दौरान विष्णु अग्रवाल शरद , रंजीत पवार एक यदि डॉक्टर राघवेंद्र दुबे सोमप्रभा तिवारी प्रभात शर्मा ज्योति श्रीवास आदि उपस्थित थे ।
सर्वोदय साहित्य एवं कला मंच कोटा के दो वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। अतिथि समाजसेवी विष्णु अग्रवाल, साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष शरद यादव, रंजीत पवार रहे। आयोजन में नगर के युवा रचनाकार व कवि बालमुकुंद श्रीवास को सर्वोदय साहित्य साधक सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. एके यदु, डॉ. राघवेंद्र दुबे, सोम प्रभा तिवारी, प्रभा शर्मा, ज्योति श्रीवास व अन्य मौजूद रहे।

Balmukund Shriwas honored with Sarvodaya Sahitya Kala Samman 2024- कवि बालमुकुंद श्रीवास को सर्वोदय साहित्य कला साधक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि सेन समाज और आशीर्वाद समाज केपुरुषार्थ सेन समाज का नाम रोशन कर रहे हैं और इससे हमारे समाज को एक नई दिशा मिल रही है जिससे हम आगे अपने समाज और देश को साहित्य केफील्ड मेंलोगों को रौशनी दे सके दे सके और उसका प्रचार प्रसार कर सके।

( Sarvodaya Sahitya Sadhak Samman 2024 ) सर्वोदय साहित्य एवं साधक मंच कोटा, एक ऐसी संस्था जिसने बेहद कम समय में नए आयामों को छुआ है, जिसने कोटा में साहित्यिक आयोजनो को पुनर्जीवित तो किया ही है, साथ ही साथ वहां के नवांकुर रचनाकारों को जोड़कर साहित्य साधना हेतु प्रेरित भी किया है, और ये सब संभव हो सका है, मंच की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती सोम प्रभा तिवारी “नूर” जी, कोषप्रमुख श्रीमती प्रभा शर्मा जी एवं सभी दायित्ववान स्वजनों के अथक प्रयासों के कारण जिन्होंने संस्था को आगे बढ़ाने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया। ऐसी संस्था के द्वारा साहित्य साधक सम्मान प्राप्त करके मुझे बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है। मैं इस हेतु विशेष कर अध्यक्ष महोदया, कोषप्रमुख महोदया, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास, संरक्षक पुष्प जी, साहू जी, तिवारी जी, एवं सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे इस सम्मान हेतु चुना, एवं सफल आयोजन में शामिल होने का अवसर दिया।

( Sarvodaya Sahitya Sadhak Samman 2024 ) सर्वोदय साहित्य एवं कला मंच कोटा का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ अतिथि शरद यादव प्रांतीय अध्यक्ष कृति कला एवं साहित्य परिषद की अध्यक्षता एवं रंजीत पावर डायरेक्टर सर कॉलेज कोटा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राघवेंद्र दुबे अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी के विशेष अतिथि एवं सोम प्रभा तिवारीअध्यक्ष सर्वोदय साहित्य एवं सांस्कृतिक समितिश्वास एवं इकाई के सभी पद अधिकारी एवं सदस्य की उपस्थिति में अग्रकारी भवन में नगर के युवा रचनाकार एवं कवि बालमुकुंद श्रीवास को सर्वोदय साहित्य सड़क सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ।
Source Website Link : https://www.facebook.com/photo?fbid=7374528385971743&set=pcb.2526878487484322